रायपुर । मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में 12वीं तक पढ़े झोलाछाप डाक्टर ने युवती का गर्भपात किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। आरोपित डाक्टर तपन दास युवती के प्रेमी हरीश ध्रुव को हरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। युवती के स्वजन ने डाक्टर पर नशे की हालत में गर्भपात करने का आरोप लगाया है।
मंदिर हसौद थाना पुलिस के मुताबिक लड़की जब नाबालिग थी तभी से उसका हरीश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब छह माह पूर्व दोनों में आपसी रिश्ते कायम हो गए, जिससे युवती गर्भवती हो गई। इससे युवती और हरीश घबरा गए। उन्होंने गर्भपात के लिए गांव के ही झोलाछाप तपन दास से संपर्क किया। तपन राजी हो गया और दोनों को अपने घर बुलाया। बताया गया है कि गर्भपात के लिए युवती को तीन दिन अपने घर रखकर हाईडोज मेडिसिन दी। युवती को अत्यधिक रक्त स्राव हुआ और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती के स्वजन थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। बताया गया है कि तपन की मां नर्स और पिता वार्ड ब्वाय हैं। उनसे कुछ चीजें सीखकर उसने डाक्टरी शुरू कर दी।
