मुख्यमंत्री सचिवालय में फर्जी ओ एस डी का कार्ड बनाकर आना जाना लगा रहा, सुरक्षा जांच को दे रहा था चकमा, प्रवेश कार्ड की स्कूटनी हुई तब हुआ इसका खुलासा

रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआइडीसी) का एक अधिकारी यू. रवि पटनायक खुद को मुख्यमंत्री सचिवालय का ओएसडी बताकर मंत्रालय में बेरोकटोक आता- जाता था। मंत्रालय की सुरक्षा जांच में मामला पकड़ में आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मंत्रालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राकेश शर्मा की रिपोर्ट पर राखी थाना पुलिस ने आरोपित अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपित यू रवि पटनायक पिछली भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री का निज सचिव था। कांग्रेस के सत्ता में आने के पश्चात उसे रिलीव कर मूल विभाग में भेज दिया गया था। उसने मंत्रालय में प्रवेश करने के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी का फर्जी आइकार्ड बनवा लिया। मंत्रालय में प्रवेश के लिए जारी कार्डों की स्क्रूटनी हुई तो पता चला कि आरोपित का नाम तो सूची में है ही नहीं । जब उसके कार्ड की जांच की गई तो फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। बहरहाल उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।