पंडरिया। नगर के सनराइज पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा नर्सरी ,एलकेजी एवं यूकेजी में फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 55 बच्चे हिस्से लिए।बच्चे ने बहुत प्रकार के किरदार निभाए, जैसे आर्मी, छत्तीसगढ़ी महतारी, डॉक्टर ,व्हाट्सएप, पुलिस इत्यादि । कंपटीशन के निर्णायक हेतु शासकीय कन्या शाला के शैल बिसेन, मोहगांव हाई शासकीय हाई स्कूल के वीरको मैडम एवं तिलाईभाट प्राथमिक विद्यालय से प्रधान पाठक अंजू श्रीवास्तव थे। विद्यालय के प्राचार्य डी के गिरी ने बताया कि बच्चों ने अपने -अपने हुनर दिखाएं इसमें बच्चों का मन के डर में कमी होगा तथा उनका अंदर के कला कौशल निखार कर आएगा। कार्यक्रम सफल बनाने हेतु विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कक्षा शिक्षकों ने बहुत सराहनीय कार्य किए थे।

- November 19, 2022