फरसगांव पुलिस ने नवपदस्थ बस्तर फाइटर जवानों के साथ दीपावली की खुशियां बाटी

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । देश भर में कही भी कोई उत्सव या त्यौहार मनता है तो पुलिस की उस समय मुस्तैदी बढ़ जाती है, अपने परिवार को समय न देते हुए समाज हित के लिए सदैव तत्पर रहना उनकी पहली प्राथमिकता है।इस बार फरसगांव पुलिस दीपावली के समय उत्साह से दीपावली का त्योहार मनाते हुई दिखाई दी, इस आयोजन में फरसगांव थाने के पुलिस स्टाफ बोरगांव पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पहूंचकर जहां नव पदस्थ बस्तर फाइटर के प्रशिक्षणार्थी जवान जो पहली बार अपने परिवार से दूर होने के कारण दीपावली पर अपने आप को अकेला महसूस कर रहें थे, उनके अकेले पन को दूर करने उन जवानों के संग दिवाली मनाई। इस दौरान फरसगांव पुलिस ने बस्तर फाइटर्स जवानों के साथ जमकर फटाके फोड़े एवं मिठाईयां बांटकर एक दूसरे को गले लगा कर दीपावली की शुभकामनाएं दी।इस दौरान फरसगांव थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि बस्तर फाइटर के नव पदस्थ जवान जो बोरगांव पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में पहली बार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और घर से दूर पहली बार दीपावली में अपने आप को अकेला महसूस कर रहे थे उन जवानों के साथ आकर हमने दीपावली मना कर खुशियां बांटी और उन्हें शुभकामनाएं दी।