पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय मे अंग्रेजी साहित्य के विद्यार्थियों द्वारा मनाया गया विदाई समारोह। यह आयोजन अंग्रेजी साहित्य के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया जिसमे चतुर्थ सेमेस्टर (अंतिम सेमेस्टर) के छात्र छात्राओं को विदाई दिया गया। इस समारोह की शुरुआत स्वागत भाषण के साथ हुई जिसमे प्राचार्या ने विदाई ले रहे विद्यार्थियों की मेहनत एवं उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने बताया की यह पल केवल विदाई का नहीं, बल्कि एक नये सफर की शुरुआत का भी है। सभी छात्र छात्राओं को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गई और उन्हें जीवन मे नये अवसरो का सामना करने के लिए प्रेरित किया गया।
विदाई समारोह केवल अंत नहीं होता, बल्कि यह नये अवसरों की शुरुआत का प्रतिक होता है। हमें याद दिलाता है कि हर अंत एक नये प्रारम्भ कि ओर ले जाता है। छात्रों ने इस अनुभव को हमेशा याद रखने का वचन दिया और साथ ही अपने शिक्षकों और महाविद्यालय को धन्यवाद दिया।

इस तरह विदाई समारोह को यादगार बनाया है छात्रों द्वारा अनेक खेल रखे गए थे जिसमे उन्होंने भाग लेकर इस आयोजन को आनंद लिया।
इस आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे महाविद्यालय के प्राचार्य आदरणीय डॉ नंदा गुरुवारा एवं बी एम साहू सर थे साथ ही विभाग के विभागध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा सर(सहायक प्राध्यापक), सुश्री रागिनी साहू (सहायक प्राध्यापिका), अतिथि शिक्षक मनमोहन साहू सर, डॉ परमानन्द सिन्हा सर एवं समस्त अंग्रेजी विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।