ग्राम पंचायत रानीतराई के तत्वाधान में विदाई समारोह का हुआ आयोजन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला बंछोर को 26 वर्ष के सेवा प्रदान करने के बाद दी गई विदाई

तोरण साहू (7389384721)

रानीतराई । आज दिनांक 25/8/2022 को ग्राम पंचायत रानीतराई के आंगनबाड़ी क्रमांक एक में कार्यरत कार्यकर्ता उर्मिला बंछोर को 26 वर्ष के सेवा प्रदान करने के बाद आज आंगनबाड़ी में विदाई समारोह रखा गया। सर्वप्रथम उनका सम्मान ग्राम पंचायत रानीतराई के सरपंच निर्मल जैन ने गुलाल, साल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया, उसके बाद ग्राम वासियों एवं आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता, सहायिकाओं के द्वारा उनका गुलाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। सर्वप्रथम आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर ममता साहू ने स्वागत भाषण दिया एवं उनके द्वारा किए हुए कार्यों को बताया। उसके बाद सरपंच निर्मल जैन ने कहा कि बंछोर मृदुभाषी सरल स्वभाव से आंगनबाड़ी के बच्चों का एवं गांव वालों की आदर्श थी, आज आपके विदाई समारोह में हम सब आपके किए हुए कार्यों को याद कर उसे अमल में लाएंगे, आपके प्रयासों से हमारा यह आंगनबाड़ी कुपोषण मुक्त भी हुआ है । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भोजा टिकरिहा ने अपने साथ बिताए हुए पलों को याद किया, एवं उनके साथ कार्य करने का बहुत सुखद अनुभव मुझे मिला। यह मेरी जिंदगी की उनके साथ बहुत ही चिरस्मरणीय रहेगा। इस कार्यक्रम में सरपंच निर्मल जैन उपसरपंच सुआंजना चक्रधारी, पंच कामता ठाकुर, जितेंद्र धुरंधर, मंजूलता अंगारे, सरोज साहू, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ममता साहू कार्यकर्ता भोजा टिकरिहा, लीना बंजारे, चंदा ठाकुर, जामुन बाई, सुधा बाई, अनसुइया आसपास के आए हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोषी पांडे, सोहद्रा, डामीन, चंद्रिका, कामिनी, निर्मला, उत्तरा पिंगला, दुर्गा, आशा, सविता, कांति, मोतीम, वंदना, सरस्वती, दुलारी, आदि उपस्थित थे। ग्रामीणों में विमला वर्मा, सरोज बंछोर गीता देवांगन, कुमारी वर्मा, ममता वर्मा, राजेश्वरी टिकरिहा, उषा धुरंधर, सविता वर्मा आलोक बंछोर नरेंद्र बंछोर उपस्थित थे।