मुर्रा स्कूल में 5वीं के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई, सरपंच संकुल समन्वयक हुए शामिल

राकेश कुमार

कुम्हारी । विकासखण्ड धमधा, संकुल स्रोत केन्द्र कुम्हारी अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मुर्रा में बच्चों का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई फिर बच्चों की विदाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ अतिथियों द्वारा दी गई । कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को पेन पेंसिल एवं कम्पास बाक्स प्रदान किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत मुर्रा के सरपंच नागेश चंद्रवंशी, संकुल स्रोत केंद्र कुम्हारी के संकुल शैक्षिक समन्वयक मदन लाल साहू, विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती प्रणाली उके, शिक्षक मोहन लाल साहू, जय कुमार शर्मा सहित शाला प्रबंध समिति के पदाधिकारी सदस्य व पालक भारी संख्या में उपस्थित हुए।