मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । नगरी ब्लाक के प्राथमिक शाला शितलापारा बेलरगांव के सहायक शिक्षक चन्द्रभान गजपाल का संस्था के द्वारा विदाई किया गया।जो कि शिक्षक चन्द्रभान गजपाल पदभार 15-06-2005 को ग्रहण कर 17 साल तक इस प्राथमिक शाला शितलापारा में अपनी सेवा दी थी अब वह पदोन्नति प्रधानपाठक प्राथमिक शाला साहनीखार में हुआ है।जिसके विदाई समारोह में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उमेंश साहू, उपाध्यक्ष संजू देवागंन,शिक्षाविद सुरेश कौर्राम, पंचायत प्रतिनिधि उमेंद्र मरकाम, भोज कौर्राम, कोषाध्यक्ष निरंजन साहू, सदस्यगण पवंन कुजांम, चेतन साहू,नरेश ध्रुव, प्रताप मरकाम, छबी मरकाम, रविकांत देवागंन,शिवचरण मरकाम, संजय सोरी, अंजू नेताम, देवबती साहू,कामनी मरकाम, शशि देवागंन,आगनबाड़ीसहिका टीकेशवरी सोरी, चुननुसाहु, मोतीराम कौर्राम,उर्मिला सोनी, रूपा यादव, गायत्री साहू, सुमित यादव, थनवारिन कौर्राम ,अननपूर्णा देवागंन सहित छात्र-छात्राएं एवं शितलापारा के मौहल्लेवासीं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
