कलेक्टर के रीडर पवन सहित सेवानिवृत्त तीन कर्मचारियों को दी गई विदाई



दुर्ग :- कलेक्टर दुर्ग  के रीडर पवन कुमार यादव सहित जिला कलेक्ट्रेट में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ लता नायर एवं कुंती शर्मा 30 जून को सेवानिवृत्त हुए उनकी  सेवानिवृत्ति पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विदाई समारोह का आयोजन एसडीएम दुर्ग हरबंश मिरी एवं संयुक्त कलेक्टर लिली थामस की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया इस दौरान एसडीएम व संयुक्त कलेक्टर ने उन्हें शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया
एसडीएम हरबंश मिरी ने कहा कि लंबी सेवा अवधि के बाद भी तीनों कर्मचारी बिना किसी दाग के सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिससे साबित होता है कि इनके काम करने के तरीके शानदार रहे हैं यह काफी महत्वपूर्ण बात है पवन कुमार यादव ने कहा कि उन्हें सेवावधि के दौरान जो भी दायित्व दी गई उसे उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से पूरा किया नवागढ़ तहसील में पहली पदस्थापना के दौरान ही उन्हें जनगणना कार्य का दायित्व दिया गया जिसमें नवागढ़ अव्वल स्थान पर रहा इसी तरह सेवानिवृत्ति तक उन्होंने उन्हें मिले विभिन्न दायित्वों को समर्पित भाव से निभाया कलेक्टर अभिजीत सिंह ने उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की लता नायर व कुंती शर्मा ने भी अपने अनुभव साझा की नोहिल यादव सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों पर मार्मिक ढंग से अपना विचार रखी कार्यक्रम का संचालन आलेक नारंग ने किया इस दौरान कलेक्ट्रेट के स्टाफ व सेवा निवृत्त कर्मचारियों के परिजन मौजूद थे