शास.प्राथ.शाला भड़गा मे कार्यरत प्रधान पाठक गोपाल परधान की विदाई….

पंडरिया। ब्लाक के शास.प्राथ.शाला भड़गा मे कार्यरत प्रधान पाठक गोपाल परधान बुधवार को सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत हुए।विद्यालय परिवार द्वारा जिनका विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में संकुल के सभी शिक्षक शामिल हुए।उपस्थित शिक्षकों ने उनके सेवा निवृत्त शिक्षक के मृदु भाषी, कर्मठ कर्तव्यनिष्ठ कार्य की सराहना करते हुए अनुशरण करने की बात कही।साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।साथ ही साल व श्रीफल भेंट कर उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी।इस दौरान मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक राजकुमार साहू,शिक्षक निरज व्यास,ग्राम पंचायत के सरपंच एवं संकुल कोदवा गोड़ान के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।