ग्राम पंचायत सेलूद अंतर्गत ग्राम गौठान का संचालन स्थानीय किसानों द्वारा बनाई गई समिति एवं पंचायत के द्वय सहयोग से होता है उसी व्यवस्था के तहत आगामी समय में घुमंतू पशुओं के लिए चारा का व्यवस्था पर्याप्त रूप से हो सके जिसके लिए ग्राम के सरपंच खिलेश मारकंडे ने किसानों से संपर्क करके अपने पैरा को गौठान में दान करने के लिए पहल किए थे।इसी परिपेक्ष्य में आज गांव के किसान बसन्त चंद्राकर ने अपने खेत का पैरा गौठान में दान किए है।

- March 28, 2025
ग्राम सेलूद में आगामी गौठान संचालन के लिए किसान बसन्त चंद्राकर ने पैरा दान किया
- by Ruchi Verma