आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । अपनी मांगों को लेकर विचार-विमर्श करने किसान मित्रों द्वारा ग्राम बोरगांव के दूर्ग मंदिर प्रांगण में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान बैठक में कोंडागांव जिले के सभी किसान मित्र मौजूद रहे।
जिला अध्यक्ष आसमन पांडे ने बताया कि हम सब किसान मित्र (आत्मा योजना कृषि विभाग अन्तर्गत ) सन् 2011-2012 से कार्यरत् है, प्रदेश के सभी जिलों में प्रत्येक दो राजस्व गांव में एक किसान मित्र नियुक्त की गई है। हम सब किसान मित्र कृषि प्रचार प्रसार तंत्र एवं किसानों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करते है विगत 10 वर्षों से कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का ( जैविक खेती, मिट्टी नमूना, एसआरआई विधि, किसान समृद्धि योजना, नलकुप खनन् फसल बीमा योजना, कृषि आदान सामाग्री एवं कृषि यंत्रों का प्रचार – प्रसार कर किसानों को जानकारी दी जाती है ) वर्तमान में छ.ग. सरकार के नरवा, गरवा घुरवा एवं बाड़ी विकास योजना एवं वर्मी खाद विक्रय में भी किसान मित्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है एवं संबंधित विभाग को सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
किसान मित्रों के कुछ मांग एवं समस्याएं है जिसका निराकरण करने हेतु आज इस ज़िला स्तरीय बैठक का आयोजन कर अपनी समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें किसान मित्रों को बार – बार ग्राम सभा का अनुमोदन न मांगा जाए। किसान मित्रों को कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए। पूर्व से कार्यरत् किसान मित्रों को यथावत रखा जाए। लंबित मानदेय भुगतान शीघ्र किया जाए। किसान मित्र चयन संबंधी एजेंडा को ग्राम सभा में न भेजकर ग्राकृवि अधिकारी के माध्यम से रिक्त पदों की पूर्ती की जाए इन सभी विषयों पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई गई।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला सचिव जितेंद्र नेताम, उपाध्यक्ष धनेश मानिकपुरी, सह सचिव हिंदेश पांडे, शिवलाल पोयाम, मन्नू राम मरकाम, अशोक दीवान, शंकर लाल पोयाम, देवीलाल मंडावी, अजय सिंह, प्रविण पांडे सहित जिले के सभी किसान मित्र मौजूद रहे।