किसान नेता राकेश ठाकुर की अपेक्स बैंक में एंट्री, बैंक के सदस्य नियुक्त

पाटन।।अपेक्स बैंक के सदस्य पद पर रायपुर के द्वारिका साहू, बस्तर जिले के शंकर सोढ़ी, सरगुजा जिले के अजय बंसल एवं दुर्ग जिले के राकेश ठाकुर को नियुक्त किया गया है।