किसान संगोष्ठी का आयोजन पाटन में 29 मई को, किसानों को खरीब को फसल का अच्छा उत्पादन कैसे ले इसकी जानकारी दी जाएगी


पाटन। पटेल कृषि एवं बीज भंडार पाटन के प्रथम वर्षगांठ पर पाटन में दुर्ग मार्ग पर स्थित पटेल कृषि केंद्र एवम बीज भंडार में कृषक मिलन ओर कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया 29 मई को किया जा रहा है। सुनील पटेल और लक्ष्मी नारायण पटेल ने बताया की दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से किसान संगोष्ठी का आयोजन है। जिसमे कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खरीब फसल को उत्पादन ज्यादा कैसे ले इसकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही उपयुक्त धान, सब्जी बीज व फसलों पर होने वाले बीमारियों के बारे में भी विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों द्वारा जानकारी दिया जाएगा। उन्होंने सभी किसानों से इस कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।