रानीतराई । पूरे प्रदेश में इन दिनों धान खरीदी जोरो शोरो पर है। सभी जिलों में धान खरीदी में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो इसके लिए समितियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए है। लेकिन पाटन ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति निपानी में किसानों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के कुल रकबों के हिसाब से धान बेचने के लिए रकबे की संख्या कम दिखा रहा है, जिसके अनुसार अगर किसान इसमें धान बेचें तो उसके खाते में कम धान की बिक्री होगी। किसानों को रकबा संशोधन के लिए आज नियत तिथि है, जिसके चलते किसानों को आज पाटन का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसमें पटवारी से जानकारी लेने संपर्क किया गया लेकिन व्यस्तता के चलते फोन नही उठाए… अब इसमें प्रश्न यह उठता है कि हर साल निरंतर रूप से बिना किसी परेशानी के धान की बिक्री करते आ रहे है लेकिन कभी इस प्रकार की त्रुटि नही हुई थी फिर इस बार ऐसा क्यूं? चूंकि इस बार मौसम को देखते हुए किसानों के लिए अभी एक एक मिनट कीमती है तो ऐसे में किसान किसी और की गलती का खामियाजा भुगते या फिर अपने फसल को काटने और मिंजाई की तैयारी करे?

- November 14, 2022