भाजपा सरकार के राज में ठगे जा रहे किसान: तुकाराम चन्द्रवंशी।


कवर्धा में खुलेआम बन और बिक रही अमानक पोटाश खाद सरकार नींद में।अमानक पोटाश खाद निर्माता इथेनॉल कम्पनी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग।

पंडरिया-पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश की सत्ता में भाजपा सरकार के काबिज होने के बाद सरकार की लगातार किसान विरोधी नीतियां सामने आ रही है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के गृह जिले में देखा सकता है। जहां एक तरफ प्रदेश की भाजपा सरकार पर पंडरिया में संचालित लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना को निजी हांथों में सौंपने के आरोप लग रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ अब जिले के विधानसभा कवर्धा में संचालित निजी इथेनॉल कम्पनी द्वारा अमानक पोटाश खाद निर्मित कर भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना के माध्यम से बेंचकर किसानो को लाखों का चूना लगाने का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। तुकाराम चन्द्रवंशी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में एक निजी ऐन.के.जे. बायोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड राम्हेपुर इथेनॉल कम्पनी लम्बे समय से सरकार के नाक के नीचे अमानक पोटाश खाद बनाकर बेंचती रही और शासन-प्रशासन को इसको लगातार संरक्षण प्रदान करते रहे है । किसानो की शिकवा शिकायत के बाद मामला उजाकर होने के बाद  कवर्धा में इथेनॉल बनाने वाली कंपनी की सहायक कंपनी केफार्म टेक्नालॉजी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित कराई गई पोटाश खाद की जांच छत्तीसगढ़ सरकार के फर्टिलाइजर क्वालिटी कंट्रोल लेबोरेटरी लेब से कराई गई। जिसमें कम्पनी के 14.5 प्रतिशत पोटाश के दावे के विपरीत पोटाश की मात्रा पहले नमूने में मात्र 1 प्रतिशत एवं दूसरे नमूने में मात्र 3.5 प्रतिशत पाई गई है। जिसके बाद इस पोटाश खाद को अमानक घोषित किया गया है। लेकिन दुर्भाग्य का विषय यह है कि केफार्म टेक्नालॉजी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित इस अमानक पोटाश खाद की बिक्री अभी भी धड़ल्ले से जारी है। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी ने कहा कि एक तरफ भाजपा की सरकार किसानो की आय दोगुनी करने और उनकी हितैषी बनने का ढोंग करती है वहीं दूसरी तरफ किस ढंग से किसानो के खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है यह अब जग जाहिर हो चुका है। श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि पंडरिया क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानो को अपनी फसल कारखाना में बेंचे पांच माह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन किसानो को कारखाना द्वारा आज पर्यंत भुगतान नहीं किया गया है। यही हाल भोरमदेव शक्कर कारखाना का है। जबकि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के शासनकाल में किसानो  को न सिर्फ समय पर उनकी फसल का भुगतान किया जाता था बल्कि  कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानो को सशक्त और समृद्ध बनाने का कार्य किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी ने अमानक पोटाश निर्मित और विक्रय के मामले में शासन-प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने और किसानो को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।