तेलीगुण्डरा में किसानों ने मनाया जश्न, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की घोषणा से किसानों में है हर्ष

पाटन। आज ग्राम तेलीगुण्डरा में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल के एक अहम फैसला 15 क्विंटल से 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा किए जाने पर ग्राम तेलीगुण्डरा जनप्रतिनिधि दिनेश साहू, सभापति जनपद पंचायत पाटन एवं सरपंच मनीष पटेल एवं सभी ग्रामीण जन हर्षोल्लास के साथ एक-दूसरे को इस अहम घोषणा से खुश होकर एक दूसरे को मिठाई खिला एवं खूब सारे पटाखे छोड़ गए और माननीय मुख्यमंत्री का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और कहां भूपेश है तो भरोसा है।