सेलूद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों को उनकी धान की उपज का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में और कदम बढ़ाते हुए अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा की है। 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी के फैसले को लेकर आज फेकारी धान खरीदी केंद्र में उत्साह मनाया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मना कर भुपेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान नेता व डायरेक्टर अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ शासन राकेश ठाकुर थे, अध्यक्षता शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य पवन पटेल ने किया।
मुख्य अतिथि किसान नेता व डायरेक्टर अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ शासन राकेश ठाकुर ने किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी के भूपेश सरकार के फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि किसान मुख्यमंत्री ही किसानो के दुख दर्द को समझ सकता है। किसानों को अब बढ़ी हुई मात्रा में धान बेचने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। समर्थन मूल्य में धान खरीदी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना ने राज्य के किसानों का हौसला बढ़ा है। सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों में किसान हितैषी फैसलों लेकर खेती-किसानी में परिवर्तन लाया है। किसान आधुनिक तकनीकी से खेती की ओर बढ़ रहे है।खेती-किसानी में किसानों की रूचि बढ़ी है।खेती को नुकसान का व्यवसाय समझने वाले किसान अब फिर से खेती-किसानी की ओर लौटने लगे हैं।
श्री ठाकुर ने आगे कहा की कि सरकार ने किसान,मजदूर और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा है। वर्तमान में ऐसा कोई वर्ग नही है जिसको शासन की योजनाओं से लाभ न मिला हो। भूपेश सरकार द्वारा किसानों से अब 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदी करने से दैनिक जीवन की आवश्यकता पूरी होने के साथ-साथ भविष्य के लिए राशि भी बचत होगी।
उपस्थित किसानोंको श्री पवन पटेल, प्रदीप चंद्रकार, पूर्व बैंक मैनेजर अश्वनी साहू सहित अन्य ने संबोधित किया । इस दौरान आलोक सिंह, सेवा सहकारी समिति फेकारी के अध्यक्ष प्रदीप चंद्रकार, सेक्टर प्रभारी अगेश्वर साहू, सरपंच टिकेश्वर साहू, समिति प्रबंधक लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर, बेनी ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, छबि ठाकुर, बादल यादव, रोशन दास, गोपाल ठाकुर, राजकुमार, मुकेश चौरसिया, मुकेश साहू, देवनारायण साहू, राजकुमार साहू, श्यामलाल साहू, मनीराम ठाकुर, दिनुराम साहू, दानेश्वर साहू, मोहित देशमुख सहित स्टाफ व सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद थे, संचालन रोमन दास वैष्णव ने किया।

- March 27, 2023
प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के फैसले पर उत्साहित किसानों ने फेकारी में मनाया उत्सव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार
- by Balram Yadu