राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । खराब सड़क के मारम्मत की मांग को लेकर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मुख्य मार्ग से ग्राम मझोली से कूम्ही पहुंच मार्ग अत्यंत खराब होने के कारण शुक्रवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।उन्होने बताया कि वर्तमान में कृषि का कार्य किया जा रहा है,धान व गन्ने की कटाई शुरु हो चुका है।धान कटने के बाद सहकारी समिति उचित मूल्य की दुकान सोसाइटी बेचने के लिए ले जाना पड़ता है।वहीं गन्ना को शक्कर कारखाना ले जाना पड़ता है, गन्ने का पर्ची आ गया है। गन्ना शक्कर कारखाना ले जाने के लिए उपयुक्त सड़क ही नहीं है, इसके कारण गन्ना के पर्ची को कृषक लोग वापस कारखाना को दे रहे हैं।रोड अत्यंत जर्जर स्थिति में है।अगर गन्ना ट्राली में लाया जाए तो ट्राली पलट सकता है।जान-माल की नुकसान हो सकता है। इसलिए रोड बनना अत्यंत आवश्यक है। जनपद सदस्य उतरा देवी साहू ने कहा कि रोड बहुत ही ज्यादा खराब हो चुका है। रोड निर्माण करना आवश्यक है।उन्होने बताया कि बार बार ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं।यदि सड़क निर्माण जल्द नहीं होगा,तो समस्त ग्राम के किसान चक्का जाम कर उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वाले में गोकुल उतारादेवी साहू, रितेश सिंह ठाकुर,हीराराम साहू,नर्मदा साहू, परमेश्वर साहू, राजकुमार साहू, त्रिभुवन साहू, नरेंद्र जांगडे,( सरपंच) रामप्रसाद चंद्रवंशी, ईश्वर साहू, किशन चंद्रवंशी, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी,(सरपंच) दिनेश चंद्रवंशी तुलेश पटेल, उपस्थित थे।