टेमरी माइनर का गेट को छोटा बनाने का किसानों ने किया विरोध, सिंचाई बंगला टेमरी का किया घेराव, सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे


पाटन। एशिया के सबसे बड़े माइनर सिपकोना माइनर दक्षिण पाटन की जीवन रेखा मानी जाती है । इस माइनर से टेमरी उप माइनर भी निकला हुआ है। लेकिन अभी वर्तमान में इस माइनर का लाइनिंग का कार्य चल रहा है और टेमरी उप माइनर में गेट लगाया गया है । किसानों के मुताबिक जो गेट अभी लगाया गया है वह काफी छोटी है चौड़ाई बहुत कम है। इस कारण अंतिम छोर के किसानों के खेतों तक पानी पहुंच पाना संभव ही नहीं है। इसी का आज विरोध करते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण टेमरी सिंचाई बांगला पहुंचकर विरोध जताया। सिंचाई विभाग के अधिकारी एसडीओ सुनील पाधरे के द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किसानों के हित में कार्य करने की बात कही गई । जिसके बाद किसान शांत हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेमरी उप माइनर का जो मुख्य गेट बनाया गया है वह पहले की अपेक्षा बहुत छोटी है। अभी वर्तमान में टेमरी माइनर का लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है। जिससे कि किसानों के खेतों तक आसानी से पानी पहुंच सके। लेकिन टेमरी उप माइनर में जो गेट लगाया जा रहा है वह काफी छोटी एवं सकरी है। पहले जब नहर कच्ची थी तो उसका गेट बहुत बड़ा था । ग्राम टेमरी ,निपानी ओदरा गहन,सूरपा, अकतई, चारभाठा
सहित अन्य गांव के किस एक साथ आज सिंचाई विभाग के विश्राम गृह ग्राम टेमरी पहुंचे ।।यहां पर सिंचाई विभाग के एसडीओ सुनील pandhare भी मौजूद रहे।। बड़ी संख्या में ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे थे । ग्रामीणों का कहना था कि टेमरी उपमाइनर् का गेट जो बनाया जा रहा है वह काफी छोटा एवं सकरा है। जिससे कि किसानों को समय पर पानी नहीं मिल पाएगा वहीं अंतिम छोर पर बसे ग्राम के किसानों को पानी मिलना मुश्किल है । किसानों की इस समस्या को सुनकर जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं क्षेत्र के जनपद सदस्य रवि सिन्हा भी किसानों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं । उन्होंने अधिकारियों से चर्चा किया ।।सिंचाई विभाग के अधिकारी सुनील pandhare ने कहा कि किसानों से आवेदन मांगे हैं इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को देंगे और जैसे ही उच्च अधिकारी निर्देश करेंगे उसी प्रकार कार्य आगे किया जाएगा।। जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू ने बताया कि सिपकोना माइनर निकलने वाले टेमरी उप माइनर किसानों के लिए महत्वपूर्ण है । टेमरी माइनर से आधा दर्जन गांव के किसानों को पानी मिलता है। इस कारण यहां पर टेमरी माइनर के जो गेट है उसकी चौड़ाई को बढ़ाई जानी चाहिए । जनपद सदस्य रवि सिन्हा ने बताया कि पहले जिस तरह से किसानों को पानी देने की व्यवस्था थी वैसे ही गेट बनाई जाए । जिससे कि पानी पर्याप्त मात्रा में किसानों को मिल सके। इस अवसर पर अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत , रवि सिन्हा जनपद सदस्य,सरोजसाव चेतन साहू,जिनेश जैन,रिखी नारंग,देवानंद देवांगन, लखन साहू,सुनील सिन्हा,मैत्री ठाकुर,बसंत मार्कण्डेय,सेवक मार्कण्डेय,मोहन देवांगन,लोमश ठाकुर,दिलीप साहू, गजेराम साहू,रामसाय पंसारी,चंदन ठाकुर,समुंद साहू,चंद्रहास मौर्य,महेश देवांगन, मौजूद रहे।