पाटन।कृषि विज्ञान केंद्र पाहन्दा में कृषक संगोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 15/05/2025 दिन गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र , पाहंदा ( अ) दुर्ग व इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन कियाजा रहा हैं, जिसमें विभिन्न पोषक तत्वों के सफल फसल उत्पादन के महत्व , मृदा परीक्षण के परिणाम अनुसार अनुसंशित मात्रा में खाद की गणना , खरीफ पूर्व तैयारी आदि विषयों में चर्चा प्रस्तावित हैं। यह परिचर्चा दोपहर 03 से 05 बजे तक आयोजित है। जिले के समस्त कृषक सादर आमंत्रित है।

- May 15, 2025
कृषि विज्ञान केंद्र पाहन्दा में कृषक संगोष्ठी का आयोजन आज,किसान हो सकते हैं शामिल
- by Ruchi Verma