प्राईज सपोर्ट स्कीम के तहत किसानों का 31 तक होगा पंजीयन

चंद्रभान यादव

जशपुर। कलेक्टर के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री अन्नदाता आय सरंक्षण अभियान पीएम आशा योजना में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द व मूंग जैसे दलहन फसलों के उपार्जन में प्राइस स्पोर्ट स्कीम के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के योजना के एकीकृत पोर्टल में खरीफ 2022 में किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन की अंतिम तिथि आगामी 31 अक्टूबर निर्धारित है। अन्नदाता आय सरंक्षण अभियान योजना के तहत उड़द और मूंग फसल के पंजीकृत किसानों से 17 अक्टूबर से उपार्जन किया जाए।