कुम्हारी।विश्व जल दिवस 22 मार्च के अवसर पर वाटर एड इंडिया जिला दुर्ग द्वारा जल जागरूकता जन अभियान कार्यक्रम का आयोजन कुम्हारी नगर पालिका परिषद स्वच्छ भारत अभियान के समन्वय से गुरुवार को जल जागरूकता जन अभियान का आयोजन वार्ड क्रमांक 08 कुम्हारी में किया गया जिसमें सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर एवं सीएमओ जितेंद्र कुशवाहा द्वारा जल जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात वाटर एड के सुरेश कापसे द्वारा आज के कार्यक्रम के उद्देश्य जल संरक्षण के विषय मे जानकारी दी गई कि पानी अनमोल है उसकी रक्षा हम सभी को करनी है और इसीलिए सभी को जल रक्षक का नाम दिया जा रहा है उपस्थित सभी जल रक्षकों को वाटर एड के सौरभ कुमार द्वारा जल के दुरुपयोग से बचने, नदी नालों में कचरा ना डालने घर पर ही जल के प्रबंधन के विषय मे बताया गया इसके बाद उपस्थित समस्त जल रक्षकों ने पातरा तालाब की सफाई की। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष द्वारा वाटर एड द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सराहना करते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नरवा गरुवा घुरवा बारी में नरवा के बारे में प्रमुख रूप से चिन्हित किया है ओर उसी के फलस्वरूप कुम्हारी में नरवा, तालाबो का विकास और संधारण कार्य हुआ है ओर निरंतर प्रयास जारी है । मिशन क्लीन सिटी के कर्मचारियो एवं उपस्थित जनसमूह को अध्यक्ष महोदय द्वारा नदियों, तालाबों, पेयजल की साफ सफाई का संदेश प्रदान किया और कहा कि हमे अपने आसपास साफ सफाई रखनी है विशेषकर जल को प्रदूषित होने से बचाने हेतु सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा। इस कार्यक्रम में वाटर एड से सौरभ कुमार, सुरेश कापसे, स्वाति शेरपा, निक्की सोनी, हेमा देवांगन मिशन क्लीन सिटी से गौरव केशरवानी, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री अनिल झा, निषाद समाज के अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित वार्ड क्रमांक 08 के गणमान्य नागरिक एवं समुदायजन उपस्थित हुए।

- March 24, 2023