जामगांव आर। रविवार को हरेली तिहार पर किसानों ने कृषि हजारों की पूजा की. किसान पुत्र डोमार सिंह साहू ने बताया कि हरेली तिहार से पहले कृषि कार्य पूरा हो जाता है यानी बुवाई,बियासी, रोपाई के बाद किसान और पशुधन दोनों ही आराम करते है। वही भीषम कुमार साहू ने कहा कि इस बार सरकारी छुट्टी की वजह के करण गांव देहात के साथ शहर में भी हरेली त्योहार का उत्साह देखने को मिलता है।

समाज सेवा अभिषेक ने बताया कि हरेली के दिन किसान अपने हल सहित कृषि औजार रापा,गैती, कुदाली,टंगिया जैसे कई औजार जो कृषि कार्य मे उपयोग होते हैं, इनकी पूजा करेंगे।

हरेली तिहार के कार्यक्रम पर शामिल -समाजसेवी अभिषेक सेन, डोमारसिंह साहू, भीषम कुमार साहू, सीताराम, धैर्य साहू, मानस साहू , कुणाल साहू उपस्थित रहे।
