राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत गेंहू की फसल की फसलों पर स्प्रिंकलर के माध्यम से सिंचाई की जा रही है।गेहूं के फसल की बुआई जनवरी के प्रथाम सप्ताह तक की गई है।जो अप्रैल माह तक काटने लायक हो जाएगी।ब्लाक में कुल 2526 हेक्टेयर में गेंहू की फसल लगाई गई है।कृषि विस्तार अधिकार सुरेश चन्द्र प्रसाद ने बताया कि गेंहूँ फसल का रकबा ब्लाक में पिछले वर्ष की अपेक्षा बढ़ी है।गेंहूँ की फसल के लिए मौसम अनुकूल है,जिसके चलते अच्छी फसल की उम्मीद है।