आशीष दास
कोंडागांव/फरसगांव । कोंडागांव पुलिस द्वारा जरूरतमंदो की सेवा की जा रही है, इसी क्रम मे थाना फरसगांव के क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 16 नवंबर को शंकरपुर एवं पेंसरा चौक समीप अज्ञात विछिप्त नाबालिक बालिका बेसुध अवस्था मे पड़ी होने की सूचना प्रातः 8 बजे शंकरपुर के ग्रामीणों के द्वारा थाना फरसगांव को दी गई। जिस पर फरसगांव पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुचकर विक्षिप्त बालिका को वाहन में बैठाकर शंकरपुर निवासी पुनऊ के घर मे भोजन करवाया गया। तत्पश्चात उसके परिजनो का पता तलाश कर परिजनों के शुपुर्द किया गया।

इसी तरह फरसगांव नगर के नेशनल हाइवे 30 में मस्जिद गली में एक व्यक्ति के अचेत अवस्था मे पड़े होने की सूचना मिलने पर तत्काल फरसगांव पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर उसे होश में लाकर उसे उसके गृह ग्राम पाटला पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया।
इस दौरान फरसगांव थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, सउनि तरुण मइति, प्रधान आरक्षक आसमन मरकाम सहायक आरक्षक किरण नेताम महिला आरक्षक दयाबत्ती सोरी सम्मलित रहें।