आरक्षण बचाओ महाबंद के चलते आज बंद रहेगा फरसगांव साप्ताहिक बाजार

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के आवाहन पर आज दिनांक 10 अक्टूबर सोमवार को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में महाबंद का आयोजन किया जा रहा है।  विकास खंड मुख्यालय फरसगांव में भी महाबंद करने का निर्णय लिया गया है। इस महाबंद में फरसगांव का साप्ताहिक बाजार भी प्रभावित हो रहा है। साप्ताहिक बाजार के साथ साथ विकास खंड के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे, इस आशय का पत्र व्यापारी संघ फरसगांव को सौंपकर महाबंद को समर्थन करने की अपील की गई है।बता दें कि माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा दिनांक 19/09/2022 को दिये गए फैसले से आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व 32 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत हो गया है, जिससे आदिवासी समाज में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। आरक्षण बचाओ महाबंद को सफल बनाने के लिए अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के समस्त कर्मचारी-अधिकारी दिनांक 10/10/2022 को एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर अपना भागीदारी निभायेंगे। समस्त स्कूल, आश्रम, छात्रावास, कालेज के अनुसूचित जनजाति से संबंधित छात्र- छात्राएं भी आरक्षण बचाओ महाबंद में अपनी अपनी भागीदारी निभायेंगे, इसके लिए सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति कर जिम्मेदारी दी गई है।सर्व आदिवासी समाज विकास खंड फरसगांव के महासचिव महेश कुमार नाग नें कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के आदिवासी समुदाय के समस्त समाज प्रमुखों एवं अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ की संयुक्त बैठक दिनांक 25/09/2022 में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ है कि छत्तीसगढ़ शासन आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार 32 प्रतिशत आरक्षण को बहाल करनें के लिए जब तक अध्यादेश नहीं लाता है तब तक आदिवासी समाज चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसके प्रथम चरण में दिनांक 10/10/2022 को संपूर्ण छत्तीसगढ़  के विकास खंड मुख्यालयों में महाबंद किया जा रहा है।अतः आदिवासी समुदाय के समस्त समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों, युवा-युवतियों, अधिकारी-कर्मचारियों, छात्र संगठनों से अपील की जाती है कि आरक्षण बचाव आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर अपने हक अधिकार की लड़ाई को सफल बनावें।