अंडा। स्वर्गीय पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महाविद्यालय निकुम में सांस्कृतिक समिति द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम प्रभारी पूजा सोढ़ा ने कार्यक्रम के उद्देश पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत विभिन्नता का देश है जिसमें विभिन्न संस्कृतियों के लोग निवास करते हैं, जिससे छात्रों को अवगत कराने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 29 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी ।प्रतियोगिता में ओमेश्वरी देशमुख बीएससी अंतिम वर्ष ने प्रथम स्थान , हरित बीएससी द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं द्रौपदी बीकॉम वर्ष तृतीय स्थान एवम चतुर्थ स्थान पर ईशा साहू बीएससी तृतीय वर्ष एवं सांत्वना पुरस्कार भूमिका बीकॉम द्वितीय वर्ष ,भावना बीए द्वितीय वर्ष तथा डॉली गुप्ता बीएससी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में डॉ सीमा जयसवाल वाणिज्य विभागध्यक्ष एवं विज्ञान प्रभारी अन्नपूर्णा यादव ने किया ।मंच संचालन योगिता देशमुख ने किया । महाविद्याय के प्राचार्य डॉ. डी. के. बैलेंद्र ने अपने आशीर्वचन में कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आवश्यक है। । हिन्दी की विभागाध्यक्ष जीवंतिका ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक वेद प्रकाश ठाकुर, डॉ ओंकार प्रसाद चंद्रा, डॉ शिप्पी देवांगन, ओम प्रकाश, कामता प्रसाद बंजारे येवेंद्र की अहम भूमिका रही।
