
राकेश सोनकर
कुम्हारी । कुम्हारी नगर पालिका प्रशासन द्वारा कांजी हाऊस स्थित गुमटियों को हटाने की कार्यवाई सोमवार को की गई। कार्यवाई के दौरान पालिका प्रशासन व दुकानदारों के बीच तनाव की स्थिति बनी रही। लगातार दुकानदारों द्वारा इसका विरोध किया गया देखते ही देखते एक दुकानदार भोला पान पैलेस संचालक ने अपने आप को दुकान में बंद कर लिया और कहा कि तोड़-फोड़ नही रुकी तो वह अपने आप को आग के हवाले कर देगा। कुछ देर बाद उनके परिजन भी वहां पहुँच गए इस स्थिति को देख पालिका प्रशासन भी शख़्ते में आ गया और उस शख्स को समझाया गया और कहा गया कि यह कार्यवाई नियम के तहत उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार हो रहा है। परंतु देर शाम तक वह दुकानदार बहार नही आया हालांकि पालिका प्रशासन द्वारा उस दिन गुमटियों के सामने लगे शेड को ही निकाला गया और गुमटियों को हटाने 8 दिनों का मोहलत दिया गया। बता दे कि कुम्हारी पालिका प्रशासन द्वारा पिछले दो दिनों से दुकान के सामने अतिरिक्त निर्माण शेड व अवैध होर्डिंग्स बैनर पोस्टर पर कार्यवाई की जा रही है।
