दुर्ग । शिक्षक (l b) के हितों के लिए आंदोलनरत शिक्षक फेडरेशन को छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफेडरेशन का नैतिक समर्थन मिल गया है। महाफेडरेशन के प्रांत प्रमुख राजेश पाल व महासचिव प्रणव मंडरिक की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने राजधानी रायपुर धरनास्थल पहुंच कर नीतिगत समर्थन दिया, साथ ही आश्वस्त किया कि आगामी समय मे महाफेडरेशन शिक्षकों के हितों के लिए जमीनी संघर्ष में साथ खड़ा होगा। आंदोलन में डटे जकेश साहू, ऋषि सर व धरम बंजारे ने महाफेडरेशन के प्रांत प्रमुख राजेश पाल का साथ मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि महाफेडरेशन का समर्थन मिलने से आंदोलन को काफी मजबूती मिली है।
इस दौरान पाल ने अनुकम्पा संघ की प्रमुख माधुरी मृगे से भी मुलाकात कर उनकी हर लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिलाया। माधुरी मृगे व हड़ताल पर बैठे उनके साथी महाफेडरेशन के प्रांत प्रमुख को अपने बीच पाकर गदगद हो गए। महाफेडरेशन के नेता राजेश पाल व प्रणव मंडरिक ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा है कि राज्य के एक लाख 10 हजार सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति को सरकार गम्भीरता से लें। कुछ लोगो को मात्र प्रमोशन दे देने से सहायक शिक्षको का भला नही होने वाला है। लिहाजा सरकार सहानुभूतिपूर्वक पहल करें।
छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफेडरेशन के प्रांत प्रमुख राजेश पाल व महासचिव प्रणव मंडरिक , रितेश टिकरिहा, जलेश्वर साहू, रामकृष्ण देवांगन, ज्योति नेताम, अजय शर्मा, अभिषेक वर्मा, देवांगन, ममता सूर्यवंशी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।