राजनांदगांव घुमका इलाके के ग्राम उपरवाह में महिला पटवारी से गाली गलौज व बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार सुबह की है। तब पटवारी अपने कार्यालय में किसानों का काम कर रही थी। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाली पति-पत्नी, बेटे और उनके एक रिश्तेदार पर मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक उक्त सभी ने पटवारी पर गलत नक्शा देने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया। पटवारी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने दुर्रव्यवहार करते हुए पटवारी को उसके कार्यालय में ही बंधक बना लिया और दो घंटे तक जमकर हंगामा करते रहे। इसके बाद पटवारी ने मामले की शिकायत घुमका पुलिस से की। पुलिस ने चारों आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
