राजू वर्मा
सीजी मितान न्यूज़
छत्तीसगढ़ की कला और सिनेमा को एक नया और रोमांचक आयाम देते हुए Maya TV प्रस्तुत कर रहे हैं एक दमदार हॉरर वेब सीरीज़ – “फेर झन आबे”। इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर पहले ही आ चुका था,और आज 4 जुलाई को यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
“फेर झन आबे” का शाब्दिक अर्थ है – फिर मत आना। यह शीर्षक ही अपने आप में डर, रहस्य और मनोवैज्ञानिक थ्रिल का संकेत देता है। छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी यह वेब सीरीज़ ना सिर्फ स्थानीय संस्कृति से जुड़ी है, बल्कि हॉरर शैली को भी गंभीरता और नयापन के साथ प्रस्तुत करती है।
इसका निर्माण संजय लाल ने किया है, और निर्देशन की कमान संभाली है गौरव रत्नाकर ने। कहानी, पटकथा और संवाद गौरव रत्नाकर और राहुल यादव की संयुक्त रचना है, जो हर फ्रेम में दर्शकों को बांधे रखने का दावा करती है।
तकनीकी पक्ष भी मजबूत है:
छायांकन (D.O.P) – बंटी साहू
संपादन – प्रशांत शर्मा
बैकग्राउंड स्कोर – गौरव रत्नाकर एवं लक्ष्मीकांत वर्मा
डबिंग व मिक्सिंग – लक्ष्मीकांत वर्मा
डिजिटल प्रमोशन – आयुष्मान वर्मा
पोस्टर डिज़ाइन – उदय उपाध्याय
कार्यालय प्रबंधन – सुरेश दुर्गा
इस कहानी में छतत्तीसगढ़ी एल्बम शूट करने गई एक टीम रहस्यमयी तरीके से लापता हो जाती है।और फिर शुरू होती है, रहस्य और डर की ऐसी कहानी, जहां सांसें थम जाएंगी और आंखें स्क्रीन से हटेंगी नहीं।यह हॉरर वेब सीरीज युवा पीढ़ी की जीवन शैली और फिल्म जगत की चकाचौंध के पीछे छिपे अच्छे बुरे सच को दर्शाती है।
“फेर झन आबे” हॉरर वेब सीरीज में आपको देखने मिलेंगी दीपाली वर्मा , वेद मैत्री , सरु दुबे और दिव्यप्रकाश गवेल।
4 जुलाई से आप इसे Maya TV CG के YouTube Channel में देख सकते है।
इस वेब सीरीज के निर्माता है संजय लाल।
Maya TV CG पर इससे पहले के प्रचिलित शो है: “”ई.एम.आई – कहानी कर्जा के””, “”मया जनम जनम के”” और “”पुराना चावल””
दीपाली का है पाटन से नाता

इस हॉरर वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाली दीपाली वर्मा पाटन क्षेत्र की रहने वाली है,पाटन के ग्राम मटंग में रहने वाली है।
दीपाली को अब तक कई सम्मान और पुरुस्कार मिल चुके हैं उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है..
दीपाली पिछले पांच सालों से डिजिटल क्रिएटर के रूप में काम कर रही हैं और पिछले तीन सालों से मॉडलिंग कर रही हैं इस दौरान…
Miss icon of india 2k23
miss india brand ambassador 2k23
( dono national level )
miss best eyes of chhattisgarh 2k22
(State level)
miss face of Bhilai 2k23 रह चुकी है।
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री में 40 से ज्यादा म्यूसिक अलबम एक हिंदी और एक तेलगु गाना कर चुकी है।साथ एक फ़िल्म टीना टप्पर में भी काम कर चुकी है।