Raipur: किचन सामग्री की दुकान में लगी भीषण आग, दो गाड़ी समेत लाखों का सामान जलकर खाक, मची अफरा तफरी

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के फूल चौक में भीषण आग लगने से एक किचन सामग्री की दुकान जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। घटना रविवार सुबह 6 बजे के आस-पास की है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाडियां मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही।

भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। घटना में दो गाड़ी भी जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। वहीं एक कार के भी जलने की बात कही जा रही है। राहत की बात ये है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।