पाटन। नगर पंचायत के एक पार्षद और ठेकेदार के मध्य मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मामला पाटन थाना तक पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत पाटन के कांग्रेस समर्थित एक पार्षद और एक ठेकेदार के मध्य मारपीट हो गया। घटना के बाद दोनों पक्ष थाना पहुंच गए। जानकारी के।मुताबिक मेडिकल कराया जा रहा है । मामला में अभी भी थाना में दोनों पक्ष के समर्थक पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग मटेरियल समान को लेकर विवाद हुआ है। मामले की जांच के बाद सही कारण स्पष्ट हो जाएगा।
- December 11, 2024
पार्षद और ठेकेदार के मध्य मारपीट, मामला पाटन थाना पहुंचा, अभी भी थाना में डटे है दोनो पक्ष के लोग, जानिए क्या है पूरा मामला
- by Balram Yadu