जुर्माना, विभाग की भेजी जाएगी नोटिस
रिपोर्टर, चंद्रभान यादव

जशपुर। जिन लोगों ने 31 जुलाई तक आयकर की रिटर्न फाइल जमा नहीं किया है, वो जुर्माने की राशि के साथ 31 दिसंबर तक फाइल जमा कर सकते हैं। यह उनके लिए अंतिम मौका है। इसके बाद रिटर्न फाइल स्वीकार नहीं किया जाएगा। उसके बाद विभाग की नोटिस भेजी जाएगी।
तभी उन्हें रिटर्न के संदर्भ में जवाब देने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें वित्तीय वर्ष 2021-22 में हुए आय का डेढ़ गुना पेनल्टी देना पड़ेगा। इससे पहले के वर्षों में रिटर्न दाखिल करने के लिए 31 मार्च तक मौका दिया जाता था। इस बार से नियम बदल दिया गया है।