पवन जैन के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले 03 व्यक्त्यिों के विरूद्व एफआईआर , प्रकरण के आरोपीगण को किया गया त्वरित गिरफ्तार

केशव साहू
डोंगरगढ़ । दिनांक 23.04.2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के दौरान पवन जैन के साथ ग्राम डुंडेरा के नरेन्द्र वर्मा, भुखन वर्मा एवं नंद किशोर कंवर के द्वारा रास्ता रोकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध पंजीबद्व किया गया । प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी नरेन्द्र वर्मा, भुखन वर्मा को गिर0 कर जमानत पर छोड़ा गया एवं पुनः चुनाव में शांति भंग एवं संज्ञेय अपराध की घटना घटित करने की अंदेशा पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।