कापादह हायर सेकंडरी स्कूल में आग लगी।रिकार्ड व कम्यूटर सेट जलकर राख


पंडरिया।ब्लाक के ग्राम कापादह स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में शनिवार सुबह आग लग गई।भीषण आग से कमरे में रखे सरकारी दस्तावेज व कम्यूटर सेट जलकर खाक हो गए।बताया जा रहा है कि आग सुबह 8 बजे के आस-पास लगी है।

लोगों ने भवन से धुंआ उठते देख जानकारी सरपंच को दी तत्पश्चात सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।भवन के प्रथम मंजिल में आग लगी थी।आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भेजी गई,तब तक अधिकतर रिकार्ड,कम्यूटर,बैटरा सहित अन्य सामग्री जल चुकी थी।।संस्था के प्राचार्य रूपचंद जायसवाल ने बताया कि वे दो दिन से स्वास्थ्य खराब होने के कारण अवकाश पर थे।

सरपंच व शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष द्वारा उन्हें आग लगने की सूचना मिली,जिसके पश्चात वे विद्यालय पंहुँचे।उन्होने बताया कि समस्त रिकार्ड जल गए हैं।जिसकी सूचना थाना में दी गई है।विभागीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी जा रही है।
सामग्री जो जल गए– आग लगने से कमरे में रखे समस्त सामग्री जल गए।जिस्मेम बैटरा बड़ा साइज – 01 नग, 01 नाग इनवर्टर,02 नग बड़ा टेबल,03 कुर्सी सहित स्थानीय निधि,रमसा (RMSA) निधि, समग्र शिक्षा केश बिल व्हाऊचर, स्काऊट पंजी
,प्रवेश आवेदन फार्म संच 2016 से 2020-21 तक,सूचना पंजी,साउण्ड बॉक्स, माइक सेट, एक्सटेंशन बॉक्स,तीन कैरम बोर्ड -03 नग,प्रस्ताव पंजी / बैठक पंजी,कम्प्यूटर- 03 नग,प्रिंटर मशीन,दो चटाई,प्रायोजना एवं प्रायोगिक फाइलें,गोदरेज अलमारी -03 नग एवं उसके अन्दर रखी सामग्रीयाँ,फ्लैक्स बैनर- 20 नग,पर्दे 11 नग,पुरानी उत्तर-पुस्तिका,टेबल क्लॉथ, बिजली उपकरण,सी.सी.टी.वी सेट अप बॉक्स,एल. ३.डी. टी.वी.,महापुरुषों की फोटो – 05 नग,टाईल्स सहित कई अन्य सामग्री जल गए।