पाटन के इस धान खरीदी केंद्र पर लगी आग, करीब 25 हजार बारदाना जलकर खाक, दमकल वाहन पहुंची, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। सेवा सहकारी समिति सोरम के गोदाम में अल सुबह करीब 3 बजे आग लग गई। चौकीदार ने आग लगने की सूचना अध्यक्ष संतोष वर्मा , समिति प्रबंधक को दी। आज लगने की खबर पाकर सभी मौके पर पहुंचे। दमकल और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है की सार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। बहरहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इस आगजनी में धान खरीदी के लिए रखे बोरे जल गए। वही चना वा गेंहू का बीज भी खराब होने के खबर है।