पंडरिया। ब्लाक के ग्राम पलानसरी में शनिवार सुबह सिलेंडर फटने से लाखों का नुकसान हो गया। महेंद्र सोनी का हाथ व पैर जल गया।जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।मिली जनाकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे महेंद्र सोनी नहाने के बाद अपने दुकान में अगरबत्ती जलाया ,जिसके बाद कमरे में अचानक आग लग गई।माना जा रहा है कि पहले से सिलेंडर लीक था,जिसके चलते पूरे कमरे में गैस भर चुका था,जो अगरबत्ती के लिए माचिस जलाते ही आग के शोलों में बदल गई।
आग फैलने के बाद सिलेंडर फट गया।इस आगजनी में उनका हाथ बुरी तरह जल गया वहीं पैर भी झुलस गया है।सिलेंडर फटने के बाद कग लगने से दुकान में रखे करीब 8 से 10 लाख का सोना -चांदी जलकर नष्ट ही गया तथा 40 हजार रुपये नकदी पैसे तथा सभी कपड़े जल गए।वहीं टीवी, कूलर,काउंटर व बिल सहित अनेक कागजात जलकर नष्ट हो गए।उनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
