पाटन।बीती रात 27/5/2024 को असोगा में खलिहान में रखी 12 एकड़ की पैरावट में आग लग गई। कृषक लाेकनाथ यादव 4 एकड़ व भागीरती यादव 8 एकड़ की पैरा जल कर राख हो गई।
स्थानीय लोगों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन संसाधनों के अभाव में आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल विभाग से भी फोन के माध्यम से सूचना देने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं होने या गलत जगह संपर्क होने के कारण सहायता प्राप्त नहीं हो सकी।

- May 28, 2024