पाटन। तेज अंधड़ उसके बाद बारिश के कारण आज एक घंटे के लिए जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। हवा ने काफी कोहराम मचाया। इंदिरा नगर पाटन में स्थित एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर में आग लग गई। आग लगना का कारण अज्ञात है। स्थानीय लोगो ने आशंका जताई है की बैटरी में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी होगी। सबसे पहले आग की लपटे जनरेटर , बैटरी के पास देखी गई। उसके बाद आसपास आग फैल रही थी। मोबाइल टावर के कुछ उपर भी आग फैलने लगी। स्थानीय लोगो के प्रयास से समय रहते आग पर काबू पाया गया। जनरेटर में आग फैलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
