नवागांव बी में मनाया गया रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह -अभिषेक सेन

जामगांव आर। दक्षिण पाटन ग्राम नवागांव बी अयोध्या में भगवान रामलला के नाम विग्रह की प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 22 जनवरी बुधवार 2025 को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के एक साल पूर्ण होने पर युवा साथी द्वारा भगवान श्रीराम का तैलचित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया राम भक्तों द्वारा भगवामय में होने के कारण राममय में हो गया वही राम भक्तो ने आसपास के साथ पूजा अर्चना किया वही मिठाई बांटी।

भाजपा युवा नेता अभिषेक सेन ने कहा कि हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आज अयोध्या में तिथि के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ है। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर चमक दमक रही है। प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह पर अयोध्या फिर से सज-धज कर तैयार है। पिछले साल 22 जनवरी को कूर्म द्वादशी के दिन रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे थे, लेकिन इस बार कूर्म द्वादशी आज यानि 22 जनवरी को है।

इसलिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आज रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने का फैसला लिया है।इस अवसर पर शामिल- भाजपा युवा नेता अभिषेक सेन,भाजपा नेता शुभम साहू, येमन मेश्राम, यशवंत ठाकुर, चमन नेताम, ऋषभ कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे!