अहिवारा। आवेदक सागर बंछोर नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम घिकुड़ीया में रहता है। पालीटेक्नीक की पढाई किया तथा ग्राम नंदिनी खुंदनी में डेली निडस एवं फल का दुकान चलाता है दिनांक 01.01.2023 को रात्रि 08.40 बजे उसके पडोसी संदीप ठाकुर एवं उनके परिवार के लोग उसके घर के सामने गली में झगडा विवाद हो रहे थे। आवेदक झगडा विवाद की आवाज सुनकर घर से बाहर निकलकर देखने लगा उसके बाद वे अपने घर चला गया । कुछ देर में आवेदक की दादी श्रीमती फुलु बाई बंछोर झगडा विवाद की आवाज सुनकर उसे देखने निकली है तभी गली में झगडा हो रहे संदीप ठाकुर ने आवेदक की दादी श्रीमती फुलू बाई बंछोर को गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ में रखे लोहे की राड जैसे वस्तु से सिर में मारपीट किया है।। जिससे दादी फुलु बाई के सिर में गंभीर चोट आकर खून बहने लगा। घटना के बाद आवेदक अपने दादी को उठाकर घर के अंदर आया तो संदीप ठाकुर , अपने परिवार के बलराम ठाकुर , रोशन ठाकुर , एवं गंगाप्रसाद ठाकुर के साथ एवं राय होकर हमारे घर के अंदर अनाधिकृत रूप से घुसकर मां बहन गंदी गंदी गालिया दिये है। आवेदक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।







