रायपुर में पहला IND VS NZ इंटरनेशनल मैच आज, अंतरराष्ट्रीय मैच का रोमांच देखने दर्शकों में उल्लास

रायपुर। IND vs NZ 2nd ODI in Raipur प्रदेश की राजधानी रायपुर में क्रिकेट का उल्लास चरम पर है। गली-मोहल्ले में क्रिकेट की चर्चा चल रही है। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाना है। यह एकदिवसीय मैच भारत व न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मैच का परिणाम कुछ भी हो, यहां के क्रिकेट प्रेमियों की तो जीत हो ही गई है। क्रिकेट की दीवानगी यहां इस कदर हावी रही कि कई क्रिकेट प्रेमी नागपुर, विशाखापटनम सहित देश के अन्य राज्यों से कई किलोमीटर की यात्रा कर पहुंचे हैं।

दर्शक इस मैच को देखने के लिए इतने बेताब हैं कि इसकी टिकटें पल भर में बिक गईं। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें जब रायपुर पहुंचीं तो एयरपोर्ट पर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ का जुनून देखने लायक था। यहां आयोजित मैच को देखने के लिए एक दिन पूर्व ही दर्शक पहुंच गए थे। उत्साह इतना है कि शुक्रवार को जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें स्टेडियम में प्रैक्टिस करने पहुंची तो वहां भी आसपास दर्शक मंडराते रहे।

मैच का प्रभाव शहर की यातायात व्यवस्था पर भी एक दिन पूर्व से ही प्रत्यक्ष होने लगा। हालांकि प्रशासन ने मैच में आने वाली भीड़ को देखते हुए पर्याप्त व्यवस्था का दावा किया है, किंतु यह देखना होगा कि दावे और यथार्थ में अधिक अंतर न आने पाए। सर्वाधिक समस्या यातायात को लेकर होगी। पार्किंग स्टेडियम से एक-दो किमी दूर रखी गई है। इसके बावजूद मैच के बाद एक साथ 65 हजार लोगों की भीड़ जब हजारों गाड़ियों पर वापसी करेगी तो स्टेडियम से शहर तक यातयात नियंत्रण की बड़ी चुनौती होगी।