पंडरिया।कुकदुर थाना अंतर्गत ब्लाक के वनांचल ग्राम अमालिटोला बदना में पति ने पत्नी की हत्या कर स्वयं आत्महत्या कर ली।पति ने पहले अपनी पत्नी की धारदार टंगिया से मारकर हत्या कर दिया, फिर खुद फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी।यह घटना मंगलवार रात की है। जहा सनकी पति रामसिंह मरावी ने अपनी पत्नी सरोज बाई मरावी की धारदार टंगिया से मारकर हत्या कर दिया। जिसके बाद आरोपी पति रामसिंह मरावी ने खुद फांसी पर लटककर आत्महत्या कर अपनी जान दे दी,जिसकी सूचना बुधवार सुबह कुकदुर पुलिस टीम को मिली जहां कुकदुर पुलिस ने पहुंचकर कार्यवाही की है।।फिलहाल पत्नी की हत्या व आत्महत्या करने का कारण नहीं पता चल पाया है।
इस घटना के बाद गांव सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल
इस मामले को लेकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल और कुकदूर थाना प्रभारी सावन सारथी से बताया कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित जांच पूरी होने पर घटना के कारणों की सही जानकारी मिल पाएगी।
