पहले शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, फिर शादी से इंकार कर दिया, फिर पेशी के दौरान हुआ समझौता, उसके बाद नही किया शादी, और भी है इस खबर में ट्विस्ट, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। थाना बचेली में दिनांक 06.01.2023 को प्रार्थिया ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि  इसके पड़ोस के रहने वाले भूषण कुमार वर्ष 2021 में प्रार्थिया के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया था जिसके संबंध में थाना बचेली में पूर्व अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी भूषण कुमार को जेल भेजा गया था जिसके संबंध में कोर्ट में पेशी चल रही थी पेशी दौरान प्रार्थिया का मुलाकात आरोपी भूषण से होने से आरोपी द्वारा प्रार्थिया को केश वापस ले लो, मुझे जेल से छोडाओ मैं तुमझे शांदी करूंगा अब धोखा नही दूंगा कहने पर प्रार्थिया उसकी बातो में आकर कोर्ट में समझौता कर ली थी। आरोपी भूषण सितम्बर 2021 में जेल से छूटकर वापस आया और प्रार्थिया को 25 नवम्बर 2021 में मिला तब प्रार्थिया बोली की शादी कब करोगे तब उसने विश्वास दिलाया की बहुत जल्दी शादी कर लेगे कहकर प्रार्थिया को अपने साथ अपने घर लेकर गया शादी का विश्वास दिलाकर प्रार्थिया के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा जब प्रार्थिया गर्भवती हो गयी और गर्भ ठहरने की बात को प्रार्थिया ने आरोपी को बतायी तो आरोपी प्रार्थिया से बातचीत व संपर्क करना बंद कर दिया, आरोपी भूषण द्वारा शादी का प्रलोभन देकर प्रार्थिया के साथ शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती कर दिया अब शादी करने से इंकार करने के संबंध में प्रार्थिया के लिखित आवेदन पर थाना बचेली में अपराध क्रमांक 02/2023 धारा 376(2)(ढ) भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधित अपराध होने से थाना प्रभारी द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिध्दार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिर0 कर त्वरित कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिया गया, निर्देशानुसार थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक गोविन्द यादव के नेतृत्व में थाना स्टाफ आरोपी भूषण की पता तलाश किया जा रहा था कि आज दिनांक मुखबीर द्वारा आरोपी सकुनत पर होने की सूचना पर दबिश देकर उसके सकुनत से आरोपी भूषण कुमार पिता अजीत कुमार उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 17 पुराना मार्केट बचेली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में रखने माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोविंद यादव के नेतृत्व सउनि. ज्योति बंजारे, प्र.आरक्षक मेहतुराम कोर्राम, म. प्रधान आर. संतोषी ध्रुव, आरक्षक रामप्रसाद कश्यप, हीरा कुमार रात्रे एवं म.आरक्षक उषा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।