पहले ठेकेदार बिलों में लिया टेंडर , 60 लाख खर्च हुआ लेकिन काम अभी तक अधूरा, मटंग बांध में काम को लेकर ग्रामीणों में है आक्रोश


पाटन।।मटंग बांध का काम अभी भी अधूरा ही है। जबकि जानकारी के मुताबिक इसमें 60 लाख रुपए अभी तक खर्च किया जा चुका है। इससे ग्रामीण काफी आक्रोश में है।
सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बांध का ठेका मोहित अग्रवाल ने 80 लाख below टेंडर मे लिया था।  जबकि estimated cost 1.25 करोड़  था । मोहित अग्रवाल जिनकी मृत्यु कोरोना काल के समय हो गई थी ,उसके बाद काम कोई अन्य व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था परंतु वह भी काम छोड़कर चला गया। बताया जा रहा है कि मोहित अग्रवाल के परिवार द्वारा टेंडर आगे जारी नहीं रख पाने  वा काम पूरा नहीं कर पाने में असमर्थता जताई गई व जल संसाधन विभाग दुर्ग में आवेदन लगाया गया है।  वर्तमान सरपंच अमित हिरवानी ने चिंता जताई है कि बांध का काम अधूरा छोड़ा गया है जिससे भविष्य में अनहोनी हो सकती है। पिचिंग वाल का काम छोड़ दिया गया है।  जबकि बांध का स्टोरेज बढ़ने से कुछ भी घटना की आशंका बनी रहेगी। सिंचाई विभाग की देखरेख में हुए इस काम की गुणवत्ता का भी जांच की मांग ग्रामीण कर रहे है।