पहले अवैध कब्जा कर बनाया मकान, हवा तूफान में टीन शेड उड़ गया, अब मांग रहा है मुआवजा, शासन को दोहरा नुकसान पहुंचाने की कोशिश


जशपुर। पहले शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाया। इसके बाद अब हवा तूफान में उक्त मकान का शेड भी उड़ गया। और अब मुआवजा की मांग की जा रही है। इस तरह से शासन को दोहरा नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ जशपुर जिले के सन्ना तहसील क्षेत्र कुरकुरिया से एक मामला सामने आ रही है जहां मुवावजा को लेकर प्रसासन से गुहार लगाई जा रही है । लेकिन दरसअल मामला तो यह है कि प्रशासन से एक नहीं दोनों ओर से लाभ उठाने के लिए कर रहे हैं मांग। ऐसा नहीं है कि अधिकारि द्वारा जांच पड़ताल नहीं कि जाती है,जांच किया जाता है,लेकिन यह नहीं देखा जाता है कि अगला असलियत में हकदार हैं या नहीं। इसी तरह का एक मामला ग्राम कुरकुरिया से निकल कर आई है जहां दयानंद यादव का पहले से मकान मौजूद हैं।। फिर भी प्रशासन के आँखों मे धूल झोंक कर सरकारी भूमि पर अबैध कब्जा कर मकान बनाई गई है। अब ऐसा भी कहना गलत होगा कि ऐसे लोगों पर अधिकारियों ने रोक थाम नहीं किया जाता है,बात तो यहां है कि अधिकारी के रोक लगाने के बावजूद भी लोग चोरी छुपे अपना मकसद पूरा कर ही लेते हैं,अब देखिए दूसरी ओर नौतपा के आखिरी दिन के आंधी तूफान से छज्जा उड़ गए तो फिर प्रशासन से लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है मुवावजा की मांग।।एक ओर से सरकारी भूमि दूसरी ओर मुवावजा की मांग।देखने वाली बात तो यह है कि क्या खबर के बाद प्रशासन ने ऐसे लोगों पर करवाई करती है या उन्हें डबल फायदा दे रही है यह तो देखने वाली बात है।