गंगा जल झिड़ककर पहले पंचायत भवन को पवित्र किया, इसके बाद नवीन भवन में किया प्रवेश

पाटन। ग्राम पंचायत द्वारा नव निर्मित पंचायत भवन में प्रवेश से पूर्व गंगा जल से विधिवत शुद्धिकरण कर धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पंचो तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति में पूजा-पाठ, मंत्रोच्चारण के बीच भवन को पवित्र किया गया।

गांव के वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और पंचायत सदस्यों ने गंगा जल से भवन के मुख्य द्वार और आंतरिक भागों का छिड़काव कर शुद्धिकरण प्रक्रिया पूरी की। यह आयोजन न केवल परंपरा के निर्वहन का प्रतीक था, बल्कि ग्रामवासियों की आस्था और एकजुटता को भी दर्शाता है।