पाटन। लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ आना शुरू हो गया है पहले रुझान दुर्ग से आया जहां से भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल आगे चल रहे हैं वही दूसरा रुझान राजनांदगांव से आया जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आगे चल रहे हैं अभी छत्तीसगढ़ में तीन सीट का रुझान आया है जिसमें रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल आगे चल रहे हैं इस प्रकार भाजपा से दो एवं कांग्रेस से एक प्रत्याशी आगे चल रहे हैं

- June 4, 2024
दुर्ग ओर नांदगांव से आया पहला रुझान, दुर्ग में विजय तो नांदगांव में भूपेश बघेल आगे
- by Balram Yadu